बाराहाट: थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरा गांव के एक युवक सहित दो की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. दोनों युवक डीजे पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हो गया चपरा गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र ओम कुमार नवम कक्षा का छात्र था. परिजनों ने बताया कि ओम तीन भाई और एक बहन में तीसरे स्थान पर था. स्वजनों ने बताया कि ओम दूसरे के बहकावे में..