सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान में रविवार को कलवार समाज का एक दिवसीय बलभद्र महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव की शुरुआत एक भव्य रैली से हुई। रैली नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए हाई स्कूल मैदान पर समाप्त हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शिवहर की पूर्व सांसद रमा देवी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।