विंध्याचल थाना क्षेत्र के खम्हरिया दमुआन गांव की पीड़िता ने घर में घुसकर हॉकी और डंडे से हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं करने की शिकायत की। पीड़िता हीरावती ने कहा कि विंध्याचल थाना और गैपुरा चौकी का चक्कर लगाते लगाते थक गई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। रास्ते में चारपाई रखने को लेकर विवाद हुआ था। 30 मई की रात्रि 11 बजे घर में घुसकर गुंडों ने हमला किया।