उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू एवं विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से मंडी समिति परिषद में किसान बाजार के तहत 10 दुकान एवं नीलामी चबूतरे का शिलान्यास किया है, परिषद के अध्यक्ष ने दिन शनिवार को 4 बजे बताया मंडी को मॉडल मंडी बनाने के लिए 90₹ से अधिक का 10 दुकानों का निर्माण और इसके साथ 31₹ कि लागत से चबूतरों का निर्माण कराया जायेगा।