राजस्थान विद्युत मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने बुधवार को चूरू के जयपुर रोड़ स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जोधपुर डिस्कॉम के एमडी आईएएस डॉ भंवरलाल डेलू को ज्ञापन सौंपकर मंत्रालयिक संवर्ग की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो 15 अक्टूबर को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा।