शहपुरा थाना क्षेत्र के पिड़रई गांव में चरवाहा गाय चराने का काम रहा था उसी दौरान अचानक पीछे से अजगर ने हमला कर दिया जिससे चरवाहा घायल हो गया घायल युवक को मंगलवार रात 9:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । जानकारी के मुताबिक युवक गाय चरा रहा था उसी दौरान पीछे से अजगर ने हमला कर दिया जिससे युवक के घायल हो गया ।