ग्राम पंचायत निहाली में आज भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है, जहां 2025 के शुरुआती महीनों में बनी पुलिया गतरात्री को हुई मूसलाधार बारिश में बह गई। इससे 300 से अधिक घरों की आवाजाही प्रभावित हुई है और ग्रामीणों को पैदल रास्तों से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया वहीं अन्य आरोप लगाए है।