देवगढ़ में रविवार सुबह करीबन 10:00 बजे से दशावतार मंदिर की भूमि पर देवगढ़ सनातन धर्म रक्षा समिति व फ्यूचर फॉरवार्ड फाउंडेशन की तत्वाधान में 5 किमी लंबी जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। जहां प्रतियोगिता में ग्राम पूराकलां निवासी कपिल परिहार ने प्रथम वहीं दूसरा सचिंद्र यादव एवं तीसरा कोमल ने प्राप्त किया।