जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन में मध्य प्रदेश की पुलिस ने सराफा बाजार में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है,आरोप है कि मध्य प्रदेश में आभूषण चोरी हुए थे उसकी खरीददारी जालौन के व्यापारी ने की है,जिस पर मध्य प्रदेश पुलिस और जालौन पुलिस ने गिरफ्तार किया,जालौन के सभी व्यापारियों ने कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया है,मामला आज दिन गुरुवार समय लगभग 5 बजे का है।