धार जिले के गुणावद गांव में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की वजह को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के बेटे को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।गुणावद गांव निवासी रूप सिंह पिता कालू सिंह का शव उनके घर में मिला। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।