फतेहपुर जनपद के बिंदकी क्षेत्र के तेंदुली गांव व बकेवर क्षेत्र के पतारी मोड में मंगलवार की रात 8 बजे दो मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। तेंदुली गांव में मोपेड की टक्कर से कुसमा देवी घायल हो गई। अनियंत्रित होकर गिर जाने से मोपेड सवार रामदास भी घायल हो गए। पतारी मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर अजय पटेल व लाल सिंह निवासी नामामऊ बकेवर घायल हो गए।