बरगड़ीया पाड़ा में अज्ञात कारणों कि वजह से साले ने जीजा के घर पर आकर पेट पर चाकू मारा,परिजनों ने बताया कि मनोज पुत्र नारायण डिंडोर निवासी बरगड़ीया पाड़ा का एमजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद रविवार सोमवार मध्य रात्रि 12:10 बजे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।