भिनाय थाना क्षेत्र के राताकोट गांव में गुरुवार-शुक्रवार मध्य रात्रि फिल्मी अंदाज में लूट व डकेती के दौरान अपहरण का प्रयास किया गया,लूट सहित लगभग 4लाख रूपये के सोने के आभूषण चोरी कर ले गए।आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार दोपहर 1बजे भिनाय पुलिस थाने पहुंचे।प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।पुलिस मामले में जाँच कर रही है।