शुक्रवार शाम करीब 7:0 बजे कुम्हेर थाना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ₹5000 का इनामी तथा कुम्हेर थाने का टॉप 10 अपराधी को कुम्हेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गो तस्कर द्वारा की गई फायरिंग से हुई हत्या के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहा था, दिलशाद पुत्र जफरू मेल निवासी सूडाका थाना सदर नूंह जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार किया है,