वार्ड बॉय के भरोसे बीजाडांडी समनापुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर खतरे में ग्रामीणों जान, चिकित्सक नदारद बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में अव्यवस्था और चिकित्सक की मनमानी के कारण लगभग 20 आदिवासी बाहुल्य गांवों के ग्रामीणों का इलाज प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने पांच अक्टूबर रविवार को शाम चार बजे मीडि