सतना सिंहपुर थानाक्षेत्र के रौंड गांव में महिला अभिलाष पांडे घर के किचन में खाना बना रही थी । तभी किचन में सांप घुसा और महिला अभिलाषा के पैर में काट लिया । परिजन मौके पर पहुंचे और अभिलाष को सिंहपुर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया । मंगलवार रात 10 बजे सतना जिला अस्पताल में अभिलाषा का दवा इलाज किया जा रहा है ।