मुरैना के प्रेम नगर में बवाल,एसपी के सुरक्षा गार्ड पर बुजुर्ग और परिजनों से मारपीट का आरोप।फरियादी शिवसिंह ने बताया कि दिलबाग खरे अपने साथी हैप्पी गर्ग के साथ घर में घुसा,गाली-गलौज की और विरोध पर परिजनों धर्मवीर,गोलू व नीलम को पीटा।आरोप है कि रंजिश और अवैध संबंधों के चलते वारदात हुई।घटना का वीडियो वायरल,फरियादी ने एसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।