शनिवार शाम करीब 6 बजे गढ़ीमलहरा के पास एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 6 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग सटई में एक कार्यक्रम से लौटकर अपने घर भितरिया (थाना लवकुशनगर) जा रहे थे। हादसे के बाद, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एम्बुलेंस के ईएमटी दीपक नामदेव ने इस घटना की जानकारी दी।