राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत में घरेलू विवाद को लेकर महिला से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर रासेल शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को अपराह्न करीब 4 बजे जेल भेज दिया है।