गोगरी थाना क्षेत्र के बड़ी चक निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र रविश कुमार ने रविवार को गोगरी थाना में आवेदन देकर फूस के घर को जेसीबी से ध्वस्त करने की शिकायत की है। इधर पीड़ित युवक ने रविवार की शाम आठ बजे बताया कि उसके पूर्वजों द्वारा एक लगभग 70 - 80 वर्षों से मौजा में तीन बीघा चार कट्ठा जमीन को देखभाल, रखवाली एवं बताईदारी का काम करते आ रहे हैं। उसी जमीन पर