शनिवार को करीब पांच बजे कस्बा टटीरी निवासी सचिन मानव के मुताबिक दिल्ली स्टेट राइफल पिस्टल एसोसिएशन की ओर से राजा राम मोहन राय मेमोरियल हाल नई दिल्ली में 40वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप राइफल पिस्टल 2025 प्रतियोगिता हुई। जिसमें कस्बा टटीरी के दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल सूर्या प्रताप ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।