नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार की सुबह 6 बजे 12 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा यह दौड़ मुखर्जी नगर स्थित आरटीओ कार्यालय से उदयगिरी के बीच 12 किलोमीटर की होगी। शनिवार शाम 6 बजे आयोजन की तैयारी कर रहे जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पंकज जैन ने बताया कि शासन की तरफ से मैराथन दौड़ के लिए नगद पुरस्कार दिया जाएगा है। 308 लोगों ने अपना पंजीयन कराया।