सदर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर मोहल्ला के रहने वाली एक महिला के साथ एटीएम कार्ड बदलकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला रिंकी कुमारी ने साइबर थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी रविवार शाम करीब 6 बजे दी। रिंकी कुमारी ने बताया कि शनिवार को वह बस स्टैंड के समीप स्थित एटीएम से पैसा निकालने गई थीं। तभी घटना घटी।