शुक्रवार 2 बजे बोरिया सोनपुर पहुंचकर गौशाला के लिए जमीन का चिन्हित किया एवं वार्ड में चल रहे सड़क शौचालय एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही हाई स्कूल बोरिया पहुंचकर विद्यार्थियों से मुलाकात की इस दौरान मेरे साथ नगर निगम सभापति संजीव रंगू यादव निगम अधिकारी हिमांशु अतुलकर इंजीनियर स्मिता इंदौरकर युवा नेता परमाल रघुवंशी थे।