बागपत क्षेत्र, जिसमें बढ़वलिया, बीबीपुर, पलिगरा कला, नगवागाई, अख्तियारपुर, नसीरपुर कला, टिकरी, नवकापुर, शाहांपुर जैसे गांव शामिल हैं, लंबे समय से विकास कार्यों से वंचित है। क्षेत्र की उपेक्षा से क्षुब्ध युवाओं ने “बागपत विकास संघर्ष समिति” गठित कर रविवार को दिन में एक बजे आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में पहली बैठक आयोजित की।