कोंच क्षेत्र के ग्राम गिदवासा में नदीगांव-कोंच सड़क पर स्थित कन्हरी नहर की पुलिया की स्थिति खराब हो चुकी है, पुलिया पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है,बारिश के मौसम में यह समस्या और बढ़ गई है, राहगीरों और वाहन चालकों को पुलिया पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही शनिवार की सुबह करीब 9 बजे लोगों ने बताया कि पुलिया की कम चौड़ाई प्रमुख समस्या बनी हुई है।