राज्य के वनमंत्री केदार कश्यप ने आज बुधवार शाम 5 बजे कोंडागांव जिले के गोलावंड स्थित तेन्दूपत्ता फड़ का दौरा किया और संग्रहणकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साय सरकार तेन्दूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाकर प्रदेश के 12.5 लाख संग्राहक परिवारों को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है।वनमंत्री कश्यप ने कहा, “हमारा वादा था कि तेन्दूपत्ता का हर पत्ता खरीदा..