हलिया के पांचों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत चिकित्सकों द्वारा कैंप लगाकर रविवार दोपहर बाद 2:00 बजे तक कुल 239 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने बुखार, शुगर, खांसी आदि की जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाई दी गई है। हलिया में 61 मतवार में 41 बरौधा में 43 ड्रमंडगंज में 55 व मुड़पेली में39 मरीजों का उपचार किया।