धुर्वा डैम भरी बारिश के बाद ओवरफ्लो हो गया है। भारी बारिश के कारण धुर्वा डैम का फाटक खोल दिया गया है। धुर्वा डैम का फाटक खुलने से शनिवार सुबह करीब आठ बजे काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं। रांची और आसपास के इलाकों में रुक रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पास बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में भारी बारिश की संभावना है।