डोल मेला शुरू होने से पहले नगर परिषद ने डोल तालाब के पानी की निकासी होनी चाहिए थी, लेकिन नगर परिषद ने मेला शुरू होने के बाद गत दिनों तालाब का पानी कब्रिस्तान, कृष्णा कॉलोनी, श्रीजी रेजीडेंस वार्ड नंबर 43 की ओर कर दिया। जिससे कॉलोनी में व घरों में पानी भर गया। बुधवार को भी समस्या जस की तस रही।