रुकनसराय थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-1999 में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ छेडछाड की गयी थी। जिसके संबंध में दिनांक 16.03.1999 को थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 134/99 धारा-354 आईपीसी दर्ज किया गया।17.04.1999 को पुलिस द्वारा न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। न्यायाधीश अर्जुन सिंह ने सिद्ध होने पर सजा सुनाई गई।