फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे के समीप साढ़ रोड में जनपद की सीमा के पास रविवार की सुबह 10:30 बजे कार तथा पिकअप लोडर में तेज टक्कर हो गई। जिसके चलते पिकअप लोडर चालक राजू निवासी आजमपुर गढ़वा थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर तथा कार चालक वेद प्रकाश उर्फ बादल व कार सवार रामशंकर उम्र 40 वर्ष निवासी कीरतपुर थाना जहानाबाद घायल हो गए। जबकि कार सवार दो लोग बाल बाल बच गए।