बिछुआ नगर और ग्रामीण अंचल में एक सप्ताह से गणेश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था। ग्रामीण अंचल में शनिवार से प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है। नगर के विभिन्न वार्डों में सार्वजनिक पंडालों और घरों में विशालकाय गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। इन प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के भाऊडोह तालाब में किया जा रहा है।