नालंदा डीएम कुंदन कुमार ने फ्लाइओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा बुधवार की सुबह 9:56 पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी उन्होंने कहा कि एलआईसी से भरावपर और लहेरी थाना से शोगरा कॉलेज तक अधिकांश काम पूरा हो चुका है। 171 में से 166 गर्डर बीम लॉन्च हो गए हैं, शेष 5 बीम तकनीकी कारणों से दो माह में पूरे होंगे। डीएम ने निर्देश