मोहखेड़ के अंतर्गत पुलिस चौकी सांवरी के टेमनी खुर्द में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो क्रमांक एमपी 19 BB 0614 टायर फटने के कारण बिना मुंडेर के कुआं में गिर गई जिसमें सात लोग सवार थे। चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि 4 लोगों की मौत सभी चित्रकूट निवासी बताए जा रहे हैं घायलों को मोहखेड़ अस्पताल पहुंचाया गया घटना कल दिन शुक्रवार लगभग 7:00 बजे की बताई जा रही।