मथुरा:ठेके पर मकान का निर्माण करना मजदूर व ठेकेदार को भारी पड़ गया आरोप है कि मकान स्वामी ने मकान निर्माण कराने के बाद मजदूरों को मजदूरी नहीं दी ठेकेदार के अनुसार उनकी मजदूरी के तकरीबन दो लाख रुपए मकान स्वामी पर निकल रहे हैं।और हद तो तब हो गई जब मकान स्वामी ने मजदूरों को कल रात बिना पैसे दिए ही भगाने का प्रयास किया