बलिया-डुमरांव-डेहरी रेल लाइन निर्माण की संभावनाओं की जांच के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंधित निदेशालय को निर्देश दिया है। इस पर बलिया-डुमरांव-डेहरी रेल निर्माण संघर्ष समिति ने हर्ष जताते हुए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। समिति के संस्थापक सह महासचिव उमेश गुप्ता रौनियार ने बताया कि वर्तमान में बलिया से डेहरी-ऑन-सोन तक सड़क निर्माण दूर है।