इंद्रावती नदी किनारे बसे ग्राम घाटकवाली में प्राणदायनी इंद्रावती नदी को सोने की नाव और चांदी की पतवार भेट की और गांवगोसिन जलनी आया से नयाखानी तिहार मनाने के लिए मांगी गई अनुमति। बस्तर ब्लॉक के ग्राम घाटकवाली इंद्रावती नदी किनारे बसा बहुत पुराना गांव है यहां नदी ही यहां के किसानों और ग्रामीणों का जीवन का आधार है पुरुखो से चली आ रही पारंपरिक रूढ़ी प्रथा के अनु