जावरा मंदसौर फोरलेन रूपनगर फंटा हनुमान मंदिर परिसर स्थान पर शुक्रवार दिनांक 29 अगस्त सुबह 10:00 बजे से मंगलदास जी महाराज रूप नगर हनुमान मंदिर के गुरुदेव जो भ्रमलीन हो गए हैं।संतों की परंपरा अनुसार जो चोरसी होती है उसके अनुसार कन्या भोज,संत भोज, ब्राह्मण भोज का आयोजन और दो शिष्यों को आज मंगलदास जी गुरुदेव की गादी पर बिठाया महंताई दी गई। साधु संत उपस्थित रहे।