इंदुपुर में बुधवार सुबह 10 बजे से ई-रिक्शा चालकों ने सेवाएं बंद कर रामलीला मैदान में धरना दिया। चालकों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा की जा रही वसूली अवैध है। चालकों ने साफ कहा कि जब तक वसूली बंद नहीं होगी, उनका विरोध जारी रहेगा। जन सत्ता दल के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने भी चालकों का समर्थन करते हुए कहा कि ज्यादातर चालक गरीब परिवारों से हैं।