झिराना थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत 9 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। झिराना थानाधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने भंवरलाल उर्फ भूरा, शिवदास, रामराज उर्फ रामू ,फूलचंद उर्फ फुल्या, चतुर्भुज उर्फ चतरु, बनवारी मीणा, कालू उर्फ़ कालूराम मीणा, नरसी मीणा, हेमराज मीणा को अपराध धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में गिरफ्तार किया है।