महिदपुर रोड स्थानीय धर्मनाथ स्वामी कांच वाला मंदिर में चल रही पर्युषण महापर्व की आराधना के अंतर्गत सातवें दिन मंगलवार को धर्म सभा में जिनवाणी का रसपान कराते हुए स्वाध्याय बंधु सचिन भंडारी ने कहा कि तीर्थंकर परमात्मा का जन्म मानव मात्र के कल्याण के लिए होता है वह स्वयं तो संसार रूपी सागर से पार होते ही है एवं जो उनकी की शरण में आता है उन्हें भी भव पर लगा देत