दरअसल थाना पुवाया पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीपेंद्र और अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त जटियापुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अगस्त को लिखित शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।