जौरा शहर में लगातार हो रही बारिश की वजह से पगारा डैम में 58% पानी भरा पर्यटकों की देखने के लिए भीड़ उमड़ी। जानकारी के अनुसार बता दें कि इन दिनों क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से पगारा डैम में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है यह बढ़कर 58% पहुंच गया है और पगारा डैम पर पर्यटक भी पहुंचना प्रारंभ हो गए हैं जिससे पर्यटकों की भीड़ आना शुरू हो गई है।