गांव 70 जीबी में गांव 2 पीजीएम ए का निवासी निक्कू सिंह आज मंगलवार शाम 4:30बजे घग्घर नदी को पार करते समय घग्घर नदी की दलदल में फस गया। गिरदावर रामकुमार लदोईया ने उसे नदी में फंसे हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तहसीलदार दिव्या चावला व एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और 25 वर्षीय निक्कू सिंह को घग्घर नदी से सुरक्षित निकाल लिया।