अपनी पत्नी के सथा बैरासर छोटा खेत में काम करते समय एक 60 वर्षीय किसान रोहताश के पैर की अंगुली पर जहरीले सांप ने डस लिया। जिससे किसान की तबीयत बिगडऩे लगी। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी। सांप को मारकर थैली में डाल लिया। किसान ने खुद के पैर को दो जगह से रस्सी से बांधकर खेत से घर पहुंचा। परिजनों ने राजगढ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया मगर चूरू रेफर कर दिया।