बगीचा वन परिक्षेत्र के बेतरा गांव में बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई की गई है।ग्रामीणों ने साेमवार की शांम 4 बजे बताया कि जाताकोना जंगल की लगभग 15 एकड़ जमीन पर कब्जा कर हजारों पेड़ काटे गए।यही नहीं, सिरा चटाईन प्लांटेशन में भी करीब 10 एकड़ क्षेत्र में लगातार कटाई हो रही है।यहां तक कि वन विभाग ने पहले 600 पेड़ों की अवैध कटाई का प्रकरण दर्ज किया