सलोन नगर पंचायत क्षेत्र के अत्ता नगर चौराहे पर नाले के बगल स्थित पेड़ हादसे को दे रहा दावत, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी। 12:9:2025 को 4:00 अत्ता नगर चौराहे पर नाले के बगल स्थित पेड़ किसी भी समय गिरने से हो सकता कोई बड़ा हादसा। स्थानीय लोगों ने बताया की इस मार्ग पर काफी आवागमन रहता है। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई । लेकिन जिम्मेदार अनदेखी कर रहे है।