कठरा गांव निवासी ग्राम प्रधान कमलेश सविता ने मंगलपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 12 अगस्त को गांव के ही अंबर राठौर और गोपाल के बीच विवाद हुआ था। जिसमें गोपाल मुझे 13अगस्त को दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए बुला ले गए। ग्राम प्रधान होने के नाते मैं उनके घर चला गया। तभी वहां मौजूद श्याम नारायण, अजय, विशाल, और गोपाल ने गलौज करते हुए पीट दिया।