गुना पीजी कॉलेज में बाहरी असामाजिक तत्वों का कैंपस में घुसकर गुंडागर्दी करने छात्रों को धमकाने का आरोप छात्र संगठन AIDSO ने लगाया है। 1 सितंबर को एसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। 30 अगस्त को पीजी कॉलेज में MDC विषय परिवर्तन की चर्चा में गुंडा तत्वों पर छात्रों को गाली-गलौज और धमकाने का आरोप लगाया है। एसपी से पहचान कर कार्यवाही की मांग की।